नवरात्रि अवसर पर तन मन धन से अपनी सामर्थ्य से करें श्रमदान – अरविंद कंठवाल

Loading

चंडीगढ़ खरड़ पहली अप्रैल 2025 आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा पंकज राजपूत—*श्रमदान (कार सेवा)*नवरात्रों के पावन अवसर पर *श्री राम मंदिर परिसर एवं महाराजा अज सरोवर क्षेत्र में 5 अप्रैल 2025 तक रोज़ सुबह 6 बजे से 7.30 बजे तक श्रमदान (कार सेवा)* की जा रही है। समन्वयक अरविंद कंठवाल ने सभी *राम भक्त* और धर्म में आस्था रखने वाले सनातनियों को आग्रह किया है कि सब परिवारजनों – बच्चे, नौजवान, महिलाएं और बुजुर्गों सहित* इस पुण्य कार्य में भाग लें।नगर की सभी *सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं* से विनम्रता पूर्वक विनती है कि वे इस *महाअभियान* में सहभागी बनें। और सेवा का अवसर प्राप्त करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

261396

+

Visitors