
कुरुक्षेत्र- 30 मार्च 2025 आरके विक्रमा शर्मा रक्षत शर्मा प्रस्तुति— स्थानीय माँ कात्यानी मंदिर, श्री गीता धाम, मंदिर में इस वर्ष भी चैत्र नवरात्रि के उपलक्ष्य में प्रतिदिन आरती प्रात 6 बजे व साय 6.30 बजे एवं कन्या पूजन पर आप सभी सादर आमंत्रित है। श्री गीता धाम स्थित अन्नकूट भोजनालय भंडारा की प्रभारी संचालिका दीदी कुसुम जी से अल्फा न्यूज इंडिया को मिली जानकारी अनुसार 30 मार्च से 6 अप्रैल प्रतिदिन घट स्थापना – सुबह 8:00 बजे के बाद माँ की षष्ठी सकीर्तन – सायं 6 से 7 बजे और राम नवमी – 6 अप्रैल उत्सव एवं भंडारा और रामायण जी के पाठ का भोग दोपहर 12 से 2 बजे संपन्न होगा.