भाग्य को सौभाग्य में बदलें आज चकोरा दीया प्रवेश द्वार पर जगाएं आज रात्रि 8-18 बजे को

Loading

चंडीगढ़ शनिवार 29 मार्च 2025 आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा—आज शनिवार सूर्य ग्रहण चैत्र शनिचरी अमावस्या एवं अनेकों ग्रहों की नरम नजर का बहुत ही अच्छा अवसर है। जब पितरों को, घर के वास्तुदोष दूर करने और अपने कुल देवी, देव और ईष्ट देव के प्रति भूल चूक की क्षमा मांगने का संयोग बना। और हमें भूल सुधारने का अवसर मिला है। ज्योतिषी पंडित कृष्ण मेहता जी और श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर सेक्टर 29 से ज्योतिष आचार्य पंडित विवेक वशिष्ठ हिमाचली सहित भागवत कथा व्यास पंडित राजीव कृष्ण शर्मा अल्फा न्यूज़ इंडिया के माध्यम से अपने लाखों सुधी पाठकों को बता रहे हैं कि आज शनिवार की रात्रि 8:18 पर हाथ पांव धोकर कुल्ला करने के बाद शनि देव का ध्यान करते हुए घर की मुख्य दहलीज या प्रवेश द्वार पर काली उड़द की दाल बिछा कर उसके ऊपर चारों दिशाओं को रोशन करने वाला चकोरा चार कोनों वाला दीया सरसों के तेल से भरकर सफेद कर्पूर डाल कर 8:18 बजे पर रोशन करें। यह भाग्य को सौभाग्य में दिशा देने वाला दशा बदलने वाला योग है। और पितरों के लिए सफेद खाद्य वस्तुओं का दान करें। आटा, चीनी, चावल, नमक व सफेद वस्त्र का दान किसी मंदिर, गौशाला या जरूरतमंद व्यक्ति को दें। ध्यान रहे कि समय 8:18 रात्रि का निर्धारण और निश्चित है। अन्य रोजमर्रा के कामों को तिलांजलि देते हुए आज इस समय का विशेष ध्यान करके यह उपाय घर परिवार की सुख शांति उन्नति सुख समृद्धि शांति व्यवस्था के लिए जरूर करें। पितरों की तृप्ति के लिए आवश्यक दान करें। गली मोहल्ले या पार्क में बैठे कुत्तों को दूध पिलाकर भी ग्रह शांति की जा सकती है। गौशाला में हरा चारा या गुड़ भी दान किया जाए, तो बेहतर है। गरीब जरूरतमंद भूखे को अन्न जल ग्रहण करवाएं, यह भी बहुत अच्छा दान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

257358

+

Visitors