चंडीगढ़ 23 मार्च 2025 आरके विक्रमा शर्मा हरीश शर्मा अश्विनी शर्मा अनिल शारदा पंकज राजपूत—– भारतमाता के असंख्य वीर देश भक्तों की बलिदानी परंपरा को सदैव नमन है.

शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर वर्ष मेले।
वतन पर मिटने वालों का बाकी यही निशां होगा। फांसी का फंदा भी फूलों से कम न था, वो भी डूब सकते थे इश्क में किसी के…. पर वतन उनके लिए माशूक के प्यार से कम न था..!!
23 मार्च 1931
महान क्रांतिकारी भगत सिंह , राजगुरु और और सुखदेव के बलिदान दिवस पर अल्फा न्यूज इंडिया और कृतज्ञ राष्ट्र का शत-शत नमन है.