चंडीगढ़ 22 मार्च 2025 आर के विक्रमा शर्मा अनिल शारदा पंकज राजपूत –— 29 मार्च की शनिवार अमावस्या की शाम 4 बजे मीठी खीर का भंडारा सर्व सांझा लंगर और हिंद संग्राम परिषद् (पंजीकृत) ट्राईसिटी द्वारा हर महीने की अमावस्या की इस बार भी लंगर सेवा की जाएगी । स्थानीय शास्त्री नगर, सेक्टर 26, में मीठी खीर का भंडारा बरताया जाएगा।। यह जानकारी हरीश शर्मा ने अल्फा न्यूज़ इंडिया के माध्यम से देते हुए बताया कि विक्रांत शर्मा पत्रकार और समाज व धर्म सेवा व्रती हर महीने ज्येष्ठ रविवार को बाबा बालक नाथ जी के नामित अटूट भंडारा और हर महीने के अमावस्या को खीर भंडारा आयोजित करते हैं।। उक्त आयोजन में धर्म के आस्थावान भक्तों को सेवा करने की पूर्ण स्वतंत्रता रहती है। हिम एकता वेल्फेयर महासंघ रजि ट्राई सिटी और सिद्ध सर्व साझा लंगर सेवा मिशन दल ट्राई सिटी आदि मिलजुल कर आपसी सहयोग समर्थन में मानव व जन कल्याण के लिए आयोजित करते हैं।।
