
चंडीगढ़ 17 मार्च 2025 आरके विक्रमा शर्मा हरीश शर्मा मिंटू —- कल मंगलवार को शीतला माता बसडे मेले के अवसर पर सभी साध संगत को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए भगत बलवंत सिंह सैनी ने अल्फा न्यूज़ इंडिया को बताया कि शीतला माता की चौकी और चौकी के बाद अटूट भंडारा बरताया जाएगा। कल सवेरे ठीक 11 बजे माता शीतलादेवी की पूजा अर्चना करते हुए चौकी शुरू होगी। बाद दोपहर दो बजे से गुलगुले कचौरी का स्वादिष्ट पोष्टिक आहार भंडारा बरताया जाएगा। गुगा माड़ी दरबार, गांव दड़ुआ, रेलवे स्टेशन के पास, चंडीगढ़ में यह शीतला माता की चौकी और भंडारा आयोजित किया जाएगा।