![]()

चंडीगढ़ 7 फरवरी मार्च 20 25 आर विक्रम शर्मा करण शर्मा अनिल शारदा –आपका एक-एक श्वास और एक-एक क्षण बहुमूल्य है ., भौतिक जीवन जीने के लिए भौतिक क्रियाकलाप जरूरी हैं। लेकिन भगवान का श्री आशीर्वाद प्रसाद रूप में मिल जाए। तो जीवन जीने की विधा ही बहुत सरल सहज और सौम्यता से भरी है। फाल्गुन महीने के शुक्लपक्ष की अष्टमी तिथि, मृगशिर नक्षत्र, प्रीति योग, बव करण और दिन शुक्रवार है I आज अन्नपूर्णा अष्टमी है और आज से होलाष्टक प्रारम्भ हो रही हैं। आज भागवतकथा व्यास प. राजीव कृष्ण शर्मा आपको सस्ते से सस्ता उपाय का भगवान श्री कृष्ण महाराज जी का आशीर्वाद लेने के लिए मार्गदर्शन कर रहे हैं। घर के दाल-चावल आदि सभी अन्नपात्रों का हाथ से स्पः करते हुए “ॐ अन्नपूर्णायै नमः” का उच्चारण करें और रसोई में बने हुए पवित्र अन्न का भगवान् को भोग लगायें। उसी थाली में से सबको थोडा-थोडा प्रसाद रूप में भी वितरित करें। इससे माँ अन्नपूर्णा प्रसन्न होकर आपके अन्न और ‘ भंडारों को भरेंगी। कथा व्यास पंडित राजीव कृष्ण शर्मा प्रतिदिन बहुत सरल उपाय आपको आपके प्रतिदिन को सुखद सो हार्दिक बनाने के लिए आप सब तक अल्फा न्यूज़ इडिया के माध्यम से उपलब्ध करवाते हैं।।

