4 total views , 1 views today
चंडीगढ़ 03.03.2025 आरके विक्रमा शर्मा हरीश शर्मा प्रस्तुति– देवभूमि हिमाचल प्रदेश में जिला उना स्थित रुद्रानंद जी आश्रम के अधिष्ठाता पूज्य गुरु श्री श्री 1008 सुग्रीवानंद जी महाराज के ब्रह्मलीन होने का समाचार बेहद पीड़ादायक है।गुरुजी ने सदैव ही समाज को एकता, सदाचार, भाईचारे की राह दिखाई और धर्म के मार्ग पर चलना सिखाया। उनका जाना सभी समाज के लिए ही अपूर्णीय क्षति है। ईश्वर पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान दें. व सभी भक्तों और अनुयायियों को गुरु जी का वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें। महाराज जी के ब्रह्मलीन होने पर समाज और धर्म सेवक पंडित राम कृष्ण शर्मा ने इसको अपूरणीय क्षति बताया और कहा महाराज जी की शिक्षाओं की परिपालन करके महाराज जी को सदा अपने अंग संग ही पाएंगे.ii
