भामाशाह अवार्डी रामकृष्ण शर्मा ने दिव्यांग सेवा संस्थान को फिर दान किए 51 हजार रुपए

Loading

चंडीगढ़ 2 फरवरी 2025 आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा/ रक्षत शर्मा करण शर्मा—- स्थानीय सेक्टर 49 के कम्युनिटी सेंटर में आज नारायण सेवा संस्थान ने दिव्यांग लोगों के लिए एकदिवसीय शिविर आयोजित किया। इस अवसर पर चंडीगढ़ और पंजाब के दिव्यांगों ने भाग लिया। सैकड़ो की तादाद में दिव्यांगों ने अपने अंगभंग का चेकअप करवाया और कृत्रिम अंग निःशुल्क लगवाने के लिए प्रथम चरण की औपचारिकताएं पूरी कीं। इस मौके पर नारायण सेवा संस्थान, उदयपुर को अपनी मेहनत की पूंजी में से दस अंश दान करने वाले दानी सज्जनों का सम्मान भी किया गया। पंचकूला से नारायण सेवा संस्थान के साथ जुड़े सीनियर सिटीजन पंडित रामकृष्ण शर्मा को भामाशाह मुकुट पहनाकर, शाल ओढ़ाकर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करने का संस्थान ने गौरव प्राप्त किया। इस अवसर पर पंडित राम कृष्ण शर्मा जी ने नारायण सेवा संस्थान को 51,000 रुपए धन राशि का चैक प्रदान किया। इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय नेता संजय टंडन बतौर मुख्य अतिथि और पंडित रामकृष्ण शर्मा भामाशाह अवार्डी व स्थानीय पार्षद राजेंद्र शर्मा ने संस्थान की संचालिका वंदना जी के साथ मिलकर दीप प्रज्वलित कर आज के कार्यक्रम का श्री गणेश किया । संजय टंडन ने भी संस्थान को ₹ एक लाख देने की घोषणा की। भामाशाह अवार्डी रामकृष्ण शर्मा जी से प्रेरित होकर सीनियर सिटीजन बीरबल शर्मा सुपुत्र स्वर्गीय पंडित लेखराज शर्मा ने संस्थान को नकद राशि भेंट की। संचालिका वंदना जी ने विस्तार पूर्वक संस्थान के शुरू होने से लेकर अभी तक की दिव्यांगों की सफलतापूर्वक सेवा यात्रा जारी रखने की विस्तार से जानकारी दी। भामाशाहों का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए उन्हें भामाशाह मुकुट और शाल सहित स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया। और समाज सेवी पंडित रामकृष्ण शर्मा की दानशीलता प्रवृति का भी बखान किया। और कहा कि आज ट्राईसिटी में रामकृष्ण शर्मा समाज के लिए एक दानवीर करण रूपी प्रेरणा पुंज हैं। पंडित रामकृष्ण शर्मा संस्थान की ओर से बनाए जा रहे विशाल अस्पताल के निर्माण के लिए भी बड़ी धनराशि दान कर चुके हैं। आज शिविर में उमड़े हजारों लोगों के लिए जल और भोजन की व्यवस्था लक्ष्मी टेंट सर्विस बुडैल की ओर से संपन्न करवाई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

261446

+

Visitors