कमलजीत सिंह बनवैत की बेलज़ (बेशर्म) का विमोचन समारोह 6 मार्च को

Loading

चंडीगढ़ 28-02-2025 आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा प्रस्तुति — पंजाब राइटर्स एसोसिएशन और मोहाली साहित्य सभा के सांझे बैनर तले पंजाबी ट्रिब्यून से सेवानिवृत्त कमलजीत सिंह बनवैत की पंजाबी भाषा में लिखी गई पुस्तक बेलज़ (बेशर्म) का विमोचन समारोह प्रेस क्लब में आयोजित किया जाएगा। उक्त पुस्तक विमोचन समारोह के बारे में स्थानीय सीनियर जर्नलिस्ट आरके विक्रमा शर्मा को जानकारी देते हुए कमलजीत सिंह बनवैत ने बताया कि मुख्य अतिथि हरपाल सिंह चीमा (वित्त मंत्री, पंजाब) और अध्यक्षता अर्पित शुक्ला (महानिदेशक, पंजाब पुलिस) सहित प्रोफेसर करमजीत सिंह (वीसी गुरु नानक देव विश्वविद्यालय)विशेष अतिथि डॉ. दीपक मनमोहन सिंह (प्रख्यात विचारक)डॉ दर्शन बुट्टर के पुत्र (प्रसिद्ध लेखक)मुख्य वक्ता डॉ प्यारा लाल गर्ग, मनमोहन सिंह दाऊं, नवदीप गिल समारोह की शोभा बनेंगे।। 06 मार्च, 2025 दिन में समय – दोपहर 3.30 बजे स्थानीय चंडीगढ़ प्रेस क्लब, सेक्टर 27, चंडीगढ़ में पुस्तक विमोचन आयोजित किया जाएगा।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

527008

+

Visitors