वर्किंग जर्नलिस्ट इंडिया के तुरन्त सदस्य बनो वेबिनार में लें भाग

Loading

चंडीगढ़ 23 फरवरी 2025 आरके विक्रमा शर्मा हरीश शर्मा अनिल शारदा प्रस्तुति— पत्रकारों के अधिकारों की सुरक्षा और परवाह करने वाले अब अनगिनत संगठन कार्यरत हैं. पर कितने करनी कथनी से एक समान हैं ये कोई नहीं बता सकता है. पर वर्किंग जर्नलिस्ट इंडिया का अपना अलग महत्व और सम्मानित स्थान है. क्या आपने अपने न्यूजपोर्टल या न्यूज यूट्यूब चैनल को MSME से रजिस्टर्ड करवाया है? क्या आपको लगता है कि आप केंद्र सरकार से रजिस्टर्ड हो गए है? इन सब सवालों के जवाब पहली मार्च के ऑनलाइन मीडिया के वेबिनार में बखूबी मिलेंगे. । क्या आप देश के पत्रकारों के शीर्ष संगठन, वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया यूनियन के सदस्य है? नहीं है.. तो फिर आप इस वेबिनार में शामिल नहीं हो सकते है । वैसे आप चाहे तो आज ही उपरोक्त लिंक को क्लिक करे और 340 रुपए की सालाना फीस देकर , सिर्फ 7 दिन के भीतर यूनियन की सदस्यता का मीडिया कार्ड प्राप्त करे व डिजिटल मीडिया के पत्रकारों के लिए होने वाले इस निःशुल्क वेबिनार का हिस्सा बनें* । अभी भी खूब टाइम है फॉर्म भरो .सदस्यता प्राप्त कर यूनियन के सदस्य बनो. हर गतिविधि में सदस्य पूर्ण रूप से फिर भाग लेने योग्य है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

526833

+

Visitors