वनडे वर्कशॉप का हाईकोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत जी करेंगे उद्घाटन 23 को

Loading



चंडीगढ़ ; 21 जुलाई ; आरके शर्मा /मोनिका शर्मा /कर्ण शर्मा ;—-स्थानीय पंजाब  हरियाणा हाईकोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत जी जज एक दिवसीय  राइट्स ऑफ़ ट्रांसजेंडर एंड जेंडर इंडेंटिंटी विषय  पर आयोजित वर्कशॉप  में मुख्य अतिथि के नाते शिरकत करेंगे ! उक्त वर्कशॉप को स्टेट लीगल सर्विस अथॉरिटी चंडीगढ़ और हमसफ़र ट्रस्ट मुम्बई के साथ मिल कर  आयोजित किया जाएगा ! प्रवक्ता से मिली जानकारी मुताबिक ये एक दिवसीय वर्कशॉप 23 जुलाई को सवेरे 9-00 बजे से आयोजित किया जाएगा ! जस्टिस सूर्यकांत जी स्टेट लीगल सर्विस  ऑथोरिटी,चंडीगढ़ के कार्यकारी अध्यक्ष भी हैं ! वर्कशॉप निर्धारित वक़्त पर कन्वेंशन हाल ऑफ़ चंडीगढ़ जुडिसियल अकादमी सेक्टर 43 में आयोजित की जाएगी !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

142232

+

Visitors