भारतीय स्टेट बैंक में 3.34 करोड़ का घपला,18 एटीएम् में पैसे डालने से पहले ही उड़ाये

Loading

 चंडीगढ़ /पठानकोट : 30 जुलाई ; आरके शर्मा विक्रमा /कँवल रन्धावा ;—- ए टी एम मशीन तोड़कर चोरों द्वारा पैसे निकाल लिए जाने के आज तक कई मामले सामने आये होंगे लेकिन कभी किसी ने ये नहीं सुना होगा कि ए टी एम मशीन में पैसे डालने से पहले ही पैसे चोरी हो चुके हों। लेकिन एक ऐसा ही मामला पठानकोट में देखने को मिला है। जहां ए टी एम मशीन में पैसे डाले जाने से पहले ही चोरों ने पैसे निकाल लिए। इस घपलेबाजी को अंजाम देने वाले थे तीन लोग। और यह तीनों भारतीय स्टेट बैंक के लिए ही ए टी एम मशीनों में पैसे डालने का काम करने वाली एजंसी एस एस एम एस (SSMS) के लिए काम करते थे और ए टी एम मशीनों में पैसे डालते थे। जब भी यह तीनों ए टी एम मशीनों में पैसे डाले के लिए जाते थे तो इन तीनों के इलावा ए टी एम मशीन के कैबिन में कोई और नहीं रहता था और ए टी एम मशीन को खोलने का कोड भी इन्ही तीन लोगों के पास था। पठानकोट के कुल 18 ए टी एम मशीनों में ये लोग पैसे डालते थे और सभी ए टी एम मशीनें भारतीय स्टेट बैंक की ही थीं। ए टी एम मशीनों में पैसों की हेराफेरी का मामला शायद कभी सामने नहीं आता मगर कहते हैं कि जुर्म कभी नहीं छुपता यही हुआ। इस बात का खुलासा उस समय हुआ जब बैंक में अॉडिट करने के लिए टीम भारतीय स्टेट बैंक में पहुंची। टीम ने जब बैंक का ऑडिट किया तो सारा मामला खुल कर सामने आ गया। जिस में 3.34 करोड़ रुपये की राशि गायब पाई गई। जिसकी शिकायत बैंक मैनेजर की और से पुलिस में की गई। फिलहाल पुलिस ने इन तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है मगर अभी तक ये तीनों आरोपी फरार हैं जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।

इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए सीनियर पुलिस अधिकारिय मनोहर लाल ने कहा कि हमें शिकायत मिली कि बैंक की ए टी एम मशीनों में पैसे डाले जाने के नाम से 3.34 करोड़ का घपला हुआ है। जिसके चलते हमारी तरफ से छानबीन की गई। जिसमें ये सारी बातें सही पाई गई हैं। जिसके चलते हमारी तरफ से तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है। जिन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है वो लोग SSMS एजंसी के लिए स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की पठानकोट में 18 ए टी एम मशीनों में पैसे डालने का काम करते थे। इस बात का खुलासा तब हुआ जब कंपनी के आडिट का समय आया जिसमें पैसे का भारी हेरफेर नज़र आया। फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

91917

+

Visitors