![]()
चंडीगढ़ 3 फरवरी 2025 आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा —-जाने माने गजल सम्राट जगजीत सिंह को उनके जन्मदिवस 8 फरवरी को दिल से याद किया जाएगा और गजल और गीतों के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी। इस सिलसिले में 8 फरवरी को शाम 6:00 बजे रानी लक्ष्मीबाई भवन सेक्टर 38 में चंडीगढ़ संगीत नाटक अकादमी की ओर से गानों के जरिए उन्हें याद किया जाएगा और आरडी कैले और कोमल चुग गायन पेश करेंगे। और 9 फरवरी को कम्युनिटी सेंटर सेक्टर 40 में सवेरे 10:30 से सृजन इंस्टीट्यूट आफ क्रिएटिविटी गजलों का एक बेहतरीन प्रोग्राम पेश करते हुए गजल गायक जगजीत सिंह और उनकी चित्रा सिंह के साथ गाई गईं गजलें सुनाई जाएंगी। इस कार्यक्रम में भी प्रवेश बिल्कुल निशुल्क रहेगा।। यानी जगजीत सिंह गजल गायक को चंडीगढ़ वास दिलसे याद करेंगे।।


