
चंडीगढ़ 1 फरवरी 2025 आरके विक्रमा हरीश शर्मा अनिल शारदा —– चंडीगढ़ के गांव मलोया की गौशाला में एक बहुत ही दर्दनाक दिल दहलाने वाला हादसा घटना का समाचार मिला है इस गौशाला में बिजली की तारों में स्पार्किंग होने से मौके पर ही साथ नंदियों सहित गाय की दर्दनाक मौत होने से जनमानस में शोक पीड़ा की लहर है। जब तक पशु चिकित्सा वहां पहुंचे तब तक तड़प तड़प कर गायों की मौत हो चुकी थी यह खबर शहर भर में जंगल की आज की तरह फैल गई नगर निगम के सीनियर डिप्टी मेयर जसवीर सिंह बंटी और डिप्टी मेयर तरुणा मेहता सहित एरिया पार्षद निर्मला देवी और डाक्टर मेडिकल आफिसर हेल्थ गौशाला खबर मिलते ही पहुंचे।। लेकिन तब तक बहुत-बहुत देर हो चुकी थी जसवीर सिंह बंटी ने इस दुखद घटना पर दिल से दुख व्यक्त किया है। और गौशाला में गायों और गोवंशों की सुरक्षा के समुचित पुख्ता प्रबन्ध किए जाने की बात की है।