
चंडीगढ़- 1 फरवरी 2025– आरके विक्रमा शर्मा/ अनिल शारदा+ बीरबल शर्मा—चंडीगढ़ के शिक्षित लोग साहित्य पिपासु हैं। कवि सम्मेलन और मुशायरों के मुरीद हैं। सिटी ब्यूटीफुल अपने फैशन फिक्शन के लिए भी जानी जाती है। आने वाली 9 फरवरी को सेक्टर 18 के टैगोर थियेटर के मिनी सभागार में कलामय साहित्यिक फाउंडेशन अब सात्विक आर्ट्स ग्रुप के सहयोग से एक यादगार कवि सम्मेलन आयोजित करेगा । बहुत-बहुत मजेदार बात यह है कि इस कवि सम्मेलन में कोई भी अपनी अपनी कविता पढ़ सकता है इस प्रकार से यह एक स्वतंत्र मंच होगा। और आयोजकों का यह प्रयास सभी को बहुत पसंद आएगा। जो भी कवि अपनी कविता पढ़ना चाहेगा। वह 5 फरवरी से पहले पहले अपनी लिखी हुई कविता इ-मेल द्वारा एंट्री thekalaamay@gmail.com प्रेषित कर सकता है। कविता प्रेषित करने की अंतिम तारीख पांच फरवरी है। चुने गए पहले 10 कवि ही अपनी कविता पाठ कर पाएंगे। कविता हिंदी पंजाबी उर्दू और इंग्लिश में हो सकती है। भाषा को भी स्वतंत्र रखा गया है। अल्फा न्यूज़ इंडिया इस कवि सम्मेलन का निस्वार्थ भाव से पूर्णतया कवरेज करने के लिए आयोजकों से विचार-विमर्श करेगा।।