4 total views , 1 views today
चंडीगढ़/शिमला-24.01.2025- आरके विक्रमा शर्मा +हरीश शर्मा/अनिल शारदा प्रस्तुति— हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से 18 किलोमीटर दूर स्थित तारादेवी के ऐतिहासिक हनुमान मंदिर में चोरी का निंदनीय मामला सामने आया है। उक्त मंदिर के पुजारी राम कर्ण दास ने पुलिस को मन्दिर परिसर में हुई चोरी की घटना की जानकारी और शिकायत दी। और पुलिस ने उनकी शिकायत पर मामला किया है। अज्ञात बदमाशों ने इस प्राचीन मंदिर से दान पात्र ही चोरी कर लिया। मंदिर में प्रतिदिन अनगिनत श्रद्धालुओं का आना-जाना रहता है। हालांकि दान पात्र में मौजूद राशि का सटीक आंकड़ा अभी तक सामने नहीं आया है। थाना बालूगंज में पुजारी द्वारा दर्ज कराई गई कंप्लेंट के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 331(3) और 305 के तहत मामला दर्ज किया गया है। स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेजी से की जा रही हैl और चोरों की पहचान के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।