आजादी 70 जी जी एस सी डब्ल्यू -26 ने धूमधाम से मनाया

Loading

चंडीगढ़ : 23 अगस्त ; आरके शर्मा विक्रमा ;—-देश और विदेश में देश की आजादी का महापर्व स्वतन्त्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया ! इसी के उपलक्ष्य में सोहनी सिटी स्थित सेक्टर 26 के गुरु गोविन्द सिंह वुमेन कालेज में आजादी 70 बैनर तले आजादी की सेलिब्रेशन स्टूडेंट्स ने अपने टीचर्स व् कालेज स्टाफ के साथ मिलकर कालेज प्रिंसिपल मिसेज डॉ चरनजीत कौर सोही के कुशल नेतृत्व में मनाया ! राष्ट्रीयता को बढ़ावा और देशभक्तों की शहादत को स्मरण करने की मंशा से ये राष्ट्रीय पर्व कालेज परिसर में आयोजित किया गया ! इस मौके पर 500 छात्राओं ने मानव श्रृंखला बनाई !स्टूडेंट्स वेलफेयर कमेटी के सदस्यों, एनसीसी केडेट्स व् सभी स्टूडेंट्स ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया ! रंगारंग प्रोग्राम सांस्कृतिक कार्यक्रम व् देश भक्ति के गीत गिद्दे भंगड़े नाच गाने गाये गए ! देश भक्ति और आजादी विषय पर छात्राओं ने व्याख्यान दिए ! छात्राओं ने श्लोगन्स राइटिंग, पोस्टर मेकिंगस कविता पाठ प्रताव लेखन, भाषण प्रतियोगिताएं आदि का आयोजन किये गए ! अंत में विजेता छात्राओं को कालेज प्रिंसिपल डॉ चरनजीत कौर सोही ने इनाम देकर सम्मानित किया !और स्वतन्त्रता दिवस को समर्पित समारोह प्रिंसिपल डॉ सोही के भाषण से सम्पन्न हुआ ! कुछ पलों के लिए कालेज का समूचा वातावरण देश भक्ति के नारों से गूंज उठा !

============================

जीजी एस सी फॉर वुमेन सॅक्टर 26 की छात्राएं स्वतन्त्रता दिवस के उपलक्ष्य में मानव श्रृंखला बनाते हुए —आरके विक्रमा शर्मा +++++

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159071

+

Visitors