विश्व भाईचारा दिवस के उपलक्ष्य में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर 25 अगस्त को

Loading

चंडीगढ़ ; अगस्त 2016 ; आरके शर्मा विक्रमा /मोनिका शर्मा /करणशर्मा ;—-प्रजापिता ब्रह्मकुमारी विश्व विद्द्यालय समूचे संसार में शांति भाईचारे और सौहार्द सहित पर्यावरण स्वास्थ्य धर्म कर्म और सर्वमान्य सुशासन की प्रज्वलित कर रहा है ! अपनी इसी परोपकारी यात्रा को बनाये रखते हुए सेक्टर 51 स्थित ब्रह्मकुमारी मिशन के आँचल में 25 अगस्त वीरवार को दादी जी दिवस का खूब उत्साह पूर्वक भव्य आयोजन किया जायेगा ! ब्रह्मकुमारी पीस काटेज के प्रांगण में किया जायेगा ! इस बाबत अधिक जानकारी देते हुए दीदी सारिका ने बताया उक्त दिवस को विश्व भाईचारे के रूप में मनाया जायेगा ! और मानवीयता की सेवा हेतु स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का बड़े स्तर पर आयोजन किया जायेगा ! शिविर में पीजीआई के डॉक्टर्स अपने सहयोगी दलबल के साथ सेवाएं देंगे ! रक्तदान शिविर सवेरे 10-00 बजे से शुरू होकर बाद दोपहर 03-00 बजे तक आयोजित किया जायेगा ! स्वैच्छिक रक्तदानी अपने नाम का पंजीकरण मोबाइल व्हॉट्सएप्स नम्बर 90414–78810और 9501047259 और टेलीफोन नम्बर 01725073313 पर सम्पर्क करके करवा सकते हैं ! ताकि तादाद को मद्देनजर रखते हुए अनिवार्य और बुनियादी बन्दोबस्त किये जा सकें ! कोई भी मानवता प्रेमी और समाजसेवी स्वेच्छा से रक्तदान कर सकता है ! सेक्टर 51 में ब्रह्मकुमारी पीस काटेज मकान नम्बर 268, में स्थापित है ! सामने वाले पार्क में रक्तदान शिविर का आयोजन समस्त जन सहयोग से होगा ! सो हर नागरिक धर्म जाति और नस्ल सम्प्रदाय से ऊपर उठ कर मानव प्रेमी बनते हुए अपनी अपनी सकारात्मक भूमिका अदा करें !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

158845

+

Visitors