इसी तरह ट्राइसिटी के सब हिन्दू मन्दिर सजीली दुल्हन की माक़िफ़ चमक दमक रहे हैं ! नाना प्रकार की रंगबिरंगी रौशनी में मन्दिरों के परिसर ऊँचे गुम्बद आदि जगमगा रहे उनपर लड़ियाँ रौशनी बिखेरती हुई झिलमिला रही हैं ! सेक्टर 23 सनातन धर्म मन्दिर और हनुमान जी का मुनि मन्दिर,सेक्टर 44 स्थित राधाकृष्ण मन्दिर व् श्री लक्ष्मी नारायण मन्दिर,सेक्टर 20 स्थित मठ मन्दिर,बापूधाम में सन्तोषी माँ मन्दिर सेक्टर 8 स्थित प्राचीन शिव मन्दिर पंचकूला जिला में स्थित ऐतिहासिक सकेतड़ी मन्दिर सेक्टर 45 ऐ स्थित सूरज कुंड मन्दिर और ज्वाला मन्दिर व् 45 डी स्थित सनातन धर्म मन्दिर सेक्टर 36 इस्कान मन्दिर और पंचकूला सेक्टर 11 स्थित प्राचीन शिव मन्दिर पीपल वला व् गीता मन्दिर सेक्टर 15 स्थित रघुनाथ मन्दिर अपनी आभा का सानी नहीं रखते हैं ! शहर वासी सवेरे से ही मन्दिरों में मत्थे टेकने के लिए भगवान राधा कृष्ण की भव्य झांकियां निहारने उमड़ रहे हैं ! मन्दिरों में भगवान के जयघोषों से वातावरण भक्तिमय रसा व् रँगा हुआ है ! आस्थावानों ने आज जन्माष्टमी के व्रत बड़ी निष्ठां भाव से रखे हुए हैं ! भले ही आज रोहिणी नक्षत्र के चलते सभी भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का व्रत आज ही रखे हुए हैं ! सेक्टर 23 डी स्थित मुनि धर्मशाला में कृष्णजन्माष्टमी के उपलक्ष्य में भगवान के बाल्यपन सम्बन्धित झांकियां सजाई गई हैं ! हिमाचल प्रदेश के प्रख्यात कथावाचक अंकुश शर्मा कथाप्रवचन करके श्रद्धालुओं को निहाल कर रहे हैं !