चंडीगढ़ 11 जनवरी 20 25 आर विक्रमा शर्मा अनिल शारदा हरीश शर्मा प्रस्तुति—स्थानीय पंजाब विधानसभा प्रेस गैलरी का वार्षिक चुनाव विधानसभा के कमेटी रूम में आयोजित हुआ। चुनाव में अश्विनी चावला को सर्वसम्मति से अध्यक्ष, अमित कुमार पांडे को वरिष्ठ उपाध्यक्ष और दीपक शर्मा को महासचिव चुना गया। कुल 18 सदस्यों ने चावला-पांडे पैनल का समर्थन किया। हालांकि, 9 सदस्यों ने यह कहते हुए चुनाव का बहिष्कार किया कि वे केवल अश्विनी चावला को अध्यक्ष पद के लिए स्वीकार करते हैं, लेकिन अन्य पदों के उम्मीदवारों से असहमति जताई। चुनाव प्रक्रिया के दौरान उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से पैनल को समर्थन दिया, जिससे अश्विनी चावला और उनकी टीम निर्विरोध निर्वाचित हुई। अश्विनी चावला ने भी सभी पत्रकारों को एक साथ लेकर चलने की बात कही है। और विरोधाभास दूर रखने की भी कवायद की जाएगी।।