चंडीगढ़ 05.01.2025 आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा — आज स्थानीय राजभवन में राज्यपाल पंजाब और चंडीगढ़ के प्रशासक ने एलयूबी कैलेंडर का शुभारंभ किया. उक्त राष्ट्रीय भाषा हिंदी में कैलेंडर उदाहरणार्थ खास पहचान बना. पंजाब के राज्यपाल श्री गुलाब चंद कटारिया ने राजभवन में लघु उद्योग भारती (एलयूबी) चंडीगढ़ कैलेंडर का विधिवत विमोचन किया। इस अवसर पर एलयूबी के अध्यक्ष अवि भसीन, महासचिव मनीष निगम, उपाध्यक्ष अक्षय चुग और संगठन सचिव अरुण शर्मा उपस्थित रहे। अवि भसीन ने स्थानीय सीनियर जर्नलिस्ट आरके विक्रमा शर्मा को आजके कैलेंडर विमोचन की अधिक जानकारी देते हुए बताया कि राज्यपाल ने उद्योग समुदाय और समाज के कल्याण के लिए एलयूबी के सराहनीय सामाजिक कार्यों की प्रशंसा की। कैलेंडर की विशेषता यह है कि इसमें हिंदी कैलेंडर के साथ-साथ पिछले वर्ष के दौरान एलयूबी द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों की झलक भी प्रस्तुत की गई है। कार्यक्रम के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को भगवान हनुमान जी की प्रतिमा भी भेंट की। प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को फिरंगी नववर्ष 2025 पर भी हार्दिक बधाई दी और चंडीगढ़ की खुशहाली समृद्धिशाली उन्नति ख्याति की भी शुभकामनाएं दीं.
