दबे कुचले समाज को भी बाई फूले जी ने जीने की उज्ज्वल दिशा दिखाई – अजय गौतम

Loading

चंडीगढ़ 4 दिसंबर जनवरी 2025 आर के विक्रमा शर्मा अनिल शारदा हरीश शर्मा– स्थानीय ई चेंज संस्थान (Echange institute) सेक्टर 26 बापूधाम कॉलोनी में माता सावित्री बाई फूलेजी की जयंती पर इंस्टिट्यूट की संस्थापिका बहन सुमन वेद ने कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें सभी छात्रों और एकत्रता को माता जी के संघर्ष और लड़ाई, जो उन्होंने महिलाओं और पिछड़ों के लिए व दबे कुचले समाज की लड़ी। उसके बारे में जानकारी देते हुए परोपकारी जीवनजीना ही मूल ध्येय से अवगत कराया । कार्यक्रम में कॉलोनी की सभी माताओं ,बहनों और सामाजिक व्यक्तियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। सभी का कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए धन्यवाद अजय कुमार, ज्वाइंट सेक्रेटरी, चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने किया और सभी को वादा किया कि किसी को भी किसी भी तरह की स्टेशनरी पढ़ाई की किताबें चाहिए वह कभी भी उनसे नी संकोच भाव से संपर्क कर सकता है और यह परोपकार के काम पार्टी दलों से ऊपर उठकर अलग रहकर किए जाते हैं अजय गौतम समाजसेवी प्रवृत्ति के हैं और धर्म-कर्म में विशेष रुचि रखने वाले नेक इंसान हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

174171

+

Visitors