कोरोनावायरस के बाद अब अति घातक विनाशकारी वायरस ने दी दस्तक

Loading

चंडीगढ़ 03-01-2025– आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा प्रस्तुति —- जीवन को मौत की गोद में धकेलने वाले कोरोना के बाद अब एक ओर वायरस ने आतंक मचा दिया है। हाल ही में चीन में मानव मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है। HMPV एक श्वसन वायरस है जो ऊपरी और निचले श्वसन संक्रमण का कारण बन सकता है। यह वायरस विशेष रूप से छोटे बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले लोगों को प्रभावित करता है। 2001 में खोजे गए इस वायरस का संबंध श्वसन सिंकिटियल वायरस (RSV) से है, और यह न्यूमोविरिडे परिवार का सदस्य है।HMPV के लक्षण और प्रसारHMPV आमतौर पर सर्दियों और वसंत के दौरान अधिक सक्रिय होता है। इसके लक्षण सर्दी-जुकाम जैसे होते हैं, जिनमें खांसी, गले में खराश, बुखार और सांस लेने में दिक्कत शामिल हैं। यह वायरस संक्रमित व्यक्ति के खांसने, छींकने, या दूषित सतहों के संपर्क में आने से फैलता है।HMPV से बचने के उपायHMPV से बचाव के लिए कुछ बुनियादी स्वच्छता उपायों का पालन करना जरूरी है।हाथों की सफाई: अपने हाथों को साबुन और पानी से कम से कम 20 सेकंड तक धोएं।संपर्क से बचाव: बीमार लोगों के साथ निकट संपर्क से बचें।स्वच्छता बनाए रखें: दूषित सतहों, जैसे दरवाजे की कुंडी और खिलौनों को नियमित रूप से साफ करें।सुरक्षित आदतें अपनाएं: खांसते और छींकते समय मुंह और नाक ढकें। अपनी निजी वस्तुओं जैसे कप और खाने के बर्तन साझा करने से बचें।घर पर रहें: बीमार होने पर घर पर रहकर संक्रमण को फैलने से रोकें। साभार बीएन।।।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

527041

+

Visitors