बिहार से आया दूरभाष, 25 हजार रूपये पर किया हाथ साफ़
चंडीगढ़ : 29 अगस्त : आरके शर्मा विक्रमा /एनके धीमान ;—-बैंकों के नाम पर आज भी अनपढ़ और भोले भाले लोगों को बड़ी ठगियों का शिकार बनाने वाले पुलिस और कानून की पूरी मुस्तैदी को खुलेआम अबाध रूप से ठेंगा दिखा रहे है ! आज भी इक भोले भाले बैंक उपभोक्ता को बिहार स्टेट से एयरटेल कम्पनी के सिम से इक काल आई और उनका बैंक अकाउंट नम्बर सहित पिन पूछा और उपभोक्ता को कानों कण खबर भी न होने दी कि उसके खाते से 25,000 रूपये फोन करने वाला कथित बैंक अधिकारी गायब हो गया ! बैंक के नाम ठगी का शिकार होने वाले गौरव (चपरासी) पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय, चंडीगढ़ में कार्यरत है ! जब उसे पता लगा की उसके स्टेट बैंक ऑफ पटियाला बैंक खाते से 25,000/- रुपये किसी ने निकाल लिए है ! अपनी खून पसीने की कमाई अज्ञात द्वारा उड़ाए जाने से गौरव हताश और मायूस है ! इस बाबत जब बैंक अधिकारी से बात की गई तो जानकारी से पता लगा कि बीते मंगलवार, 23 अगस्त को किसी अगेट ने गौरव के एटीएम से जी भर के खरीददारी की ! और उसको 25000 रूपये की करारी चपत लगा डाली है ! पूछताछ से घबराये बौखलाए गौरव ने अपने दिमाग और याददाश्त पर जोर डालते हुए पाया कि उसको किसी बैंक अधिकारी ने फोन नम्बर 0+7258905937 से उसके मोबाइल फोन नम्बर 9467649250 पर फोन किया था और गौरव का बैंक खता संख्या सहित सीक्रेट पिन भी पूछ डाली ! बेचारे गौरव को क्या पता था कि फोन पर खूब दुलार से बतियाने वाले ने खूब होशियारी और मक्कारी दिखाई ! गौरव को किसी आमुक ने 23 अगस्त 2016 को केनरा बैंक का अधिकारी बता कर उससे एटीएम नंबर और पासवर्ड लिया था |
गौरव अब दरदर की ठोकरें खा रहा है और हाथ जोड़ कर सब से विनती कर रहा कि बैंक के एटीएम से उसके खाते से लूट करके 25 लाख रूपये को लूट ना सम्भव होने दी जाये !!