
चंडीगढ़/कैथल–25.12.2024– आरके विक्रमा शर्मा/हरीश शर्मा /अनिल शारदा—- मीडिया प्रेस पत्रकारों में उस पल शोक दुख और संताप की लहर दौड़ गई जब दुःखद समाचार पढ़ी कि पत्रकार साथी रमेश गोयत को मातृ शोक मिला है. अत्यंत दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि वरिष्ठ पत्रकार रमेश गोयत जी की पूजनीय माताजी श्रीमती फूला देवी जी, पत्नी श्री मनी राम गोयत स्वतत्रंता सैनानी (आईएनऐ) 18 दिसंबर 2024 को अपनी सांसारिक यात्रा पूर्ण कर पंच तत्व में विलीन हो गयी हैं. दिवंगत आत्मा की शांति के लिए 29 दिसंबर 2024 (रविवार) को दोपहर 12:00 से 1:00 बजे सामूहिक भोज (प्रसाद) एवं 1:00 से 2:00 बजे श्रद्धांजली सभा का आयोजन गांव नरड़, करनाल रोड (कैथल) सरकारी स्कूल के पास में संपन्न होगा. माता फूला देवी जी का अंतिम संस्कार हिंदू धर्म की परंपरा अनुसार राजकीय सम्मान के साथ किया गया.

शोकाकुल समस्त गोयत परिवार एवं सगे संबंधी गण बलवंत गोयत, रमेश गोयत, कर्म सिंह गोयत और प्रदीप गोयत, मनदीप गोयत, दीपक गोयत परिजनों को अल्फा न्यूज इंडिया के धर्म और शिक्षा सेवा व्रती आरके विक्रमा शर्मा ने अपनी हार्दिक शोक संवेदना प्रकट करते हुए दुखी परिवार को सदमे और अपूरणीय क्षति से उबरने की भगवान श्रीकृष्ण जी के चरणों में निस्वार्थ भाव से प्रार्थना की.