नए साल के स्वागत में शांति सुरक्षा व्यवस्था के लिए पंजाब पुलिस रहेगी मुस्तैद

10 total views , 1 views today

मोहाली (31.12.2024) आरके विक्रमा अनिल शारदा प्रस्तुति : फिरंगियों का nav वर्ष का उल्लास शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से मनाने के लिए पंजाब मोहाली पुलिस ने पूरी तैयारियां कर ली हैं। सुरक्षा व्यवस्था के तहत तकरीबन एक हजार पुलिस कर्मियों की तैनाती मुस्तैद की जाएगी। मोहाली जिले में चार दर्जन से ज्यादा स्थानों पर नाके लगाए जाएंगेll ताकि कोई किसी भी प्रकार की अप्रिय या हुड़दंग घटना को रोका जा सके। मजेदार तो यह है कि मोहाली के एसएसपी और एसपी खुद फील्ड में मौजूद रहकर हर हरकत पर निगाहेंवान रहेंगेll और प्रत्येक छोटी-छोटी परिस्थिति पर नजर रखेंगे। सभी थाना प्रभारियों को एसएसपी ने निर्देश दिए हैं कि वे खुद अपने फील्ड में तैनात रहेंll और सुरक्षा व्यवस्था की मुकम्मल निगरानी करें। पुलिस ने स्पष्ट और चेतावनी दी है कि शरारती तत्वों और कानून तोड़ने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों पर विशेष पैनी नजर रखी जाएगीl और ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मोहाली पुलिस ने जनता से भी अपील की है कि वे जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय देंl और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देंl ताकि नए अँग्रेजी साल का स्वागत शांतिपूर्ण सुरक्षित ढंग से किया जा सके।ll

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

257701

+

Visitors