ई संपर्क सेंटर की ओपनिंग करके सुविधा का विस्तार करेंगी सांसद खेर

Loading

 ई संपर्क सेंटर की ओपनिंग करके सुविधा का विस्तार करेंगी सांसद खेर 

चंडीगढ़ ; सितम्बर ; आरके विक्रमा शर्मा /एनके धीमान  ;—–सोहनी सिटी में इ संपर्क सेंटर्स का अभी तक तो ज्यादातर उद्घाटन ब्यूरोक्रेट्स द्वारा सम्पन्न हुए ! पूर्व ऐडवाइजर टू एडमिनिस्ट्रेटर आईएएस  विजयकुमार देव ने कियोस्क और सेंटर्स को अधिक सुविधा सम्पन्न बनाने में अधिक रूचि ली थी ! पर अब शहर की एकलौती महिला सासंद और भाजपा नेत्री व् बॉलीवुड अभिनेत्री किरणखेर सेक्टर 35 में नए इ सम्पर्क सेंटर का उद्घाटन कर लोकार्पण करेगी ! ये सांसद को तवज्जो दी जा रही है और जताया जा रहा है कि किरणखेर शहर में ही हैं और शहर की जनता की सुविधा का कितना ख्याल रखती है ! या प्रशासन के अधिकारी और विशेषतयः प्रशासक आदि के पास इन छिटपुट उद्घाटनों  परहेज बरत रहे हैं ! शुक्रवार दो सितम्बर को सांसद किरणखेर शाम साढ़े पांच बजे इ सम्पर्क सेंटर का उद्घाटन प्रशासन और नगर निगम के अफसरों सहित बुद्धिजीवी वर्ग व् सेक्टर के गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में करेंगी ! ये नजदीक  आ रहे निगम चुनावों से पूर्व सक्रियता की आहट भी हो सकती है ! वैसे भी प्रशासन के ब्यूरोक्रेट्स व् सियासतदानों के तेवर इक दूजे को लेकर कैसे हैं जगजाहिर है !  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

133175

+

Visitors