
चंडीगढ़ 29 दिसम्बर आरके विक्रमा शर्मा हरीश शर्मा अनिल शारदा प्रस्तुति—वशिष्ठ पत्रकार जगविंदर पटियाल को पंचकूला में डेरा प्रमुख राम रहिम के मामले में हुई हिंसा के दाैरान बेहतरीन कवरेज करने के लिए ‘रामनाथ गोयंका अवॉर्ड’ से नवाजा जाएगा। उन्हें यह अवॉर्ड नई दिल्ली में 4 जनवरी को एक समारोह के दौरान दिया जाएगा। ‘रामनाथ गोयंका अवॉर्ड’ पत्रकारिता के क्षेत्र में एक उत्कृष्ट अवॉर्ड है जिसे 2006 से शुरू किया गया है। यह अवॉर्ड उन पत्रकारों को दिया जाता है जो पत्रकारिता के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान देते हैंं। दैनिक भास्कर में भी कुछ अर्से के लिए अपनी सेवाएं दे चुके वरिष्ठ पत्रकार जगविंदर पटियाल को इस उपलब्धि के लिए ढेरों शुभकामानाएं अल्फा न्यूज इंडिया और ए आई ए फाउंडेशन की ओर से भी मुबारक हों.