9 total views , 1 views today
चंडीगढ़ – 28 दिसंबर अनिल शारदा हरीश शर्मा कर्ण शर्मा प्रस्तुति- शहर दलित समाज व सामाजिक संगठनों ने गृहमंत्री के खिलाफ प्लाजा पर रोष प्रदर्शन करते हुए देश की राष्ट्रपति माननीय द्रोपदी मुर्मू जी से शाह को केंद्रीय गृह मंत्री पद से हटाने की मांग की। स्थानीय डीसी के जरिए ज्ञापन सौंपा।दलित नेताओं ने कहा कि देश के लोग किसी भी कीमत पर बाबा साहब के बारे में अपमानजनक टिप्पणी को बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने उपायुक्त चंडीगढ़ के माध्यम से ज्ञापन भेजकर राष्ट्रपति से मांग की कि अमित शाह को तुरंत केंद्रीय गृह मंत्री के पद से हटाया जाए। इस रोष प्रदर्शन को दलित नेता नरेंद्र चौधरी, ओपी चोपड़ा, भगत राज तिसावर, प्रेमपाल चौहन, बबीता चौहान, मंजू गोतम, एडवोकेट सुरेश खुदा आदि ने संबोधित किया।। अमित शाह इस्तीफा दो के नारों से शहर का दिल गूंजा। इस रोष प्रदर्शन में आज महिलाओं और युवाओं सहित बुजुर्गों ने भी भाग लिया।
