बीजेपी के कदावर लीडर की संदिगध हालत में मिली डेडबॉडी, शरीर पर मिले जख्मों के निशान

Loading

बीजेपी के कदावर लीडर  की संदिगध हालत में मिली डेडबॉडी, शरीर पर मिले जख्मों के निशान 

चंडीगढ़/ पठानको  : 3 सितम्बर : आरके विक्रमा शर्मा /कंवल रंधावा : गांव अत्तेपुर में घर से सैर करने गए एक भाजपा नेता की लाश मिलने से सनसन्नी फैल गई। मृत्क व्यक्ति के सिर पर तेजधार हथियार से बार कर उस की हत्या की गई है। घटना की सूचना मिलते ही सुजानपुर के थाना प्रभारी परमबीर सैनी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा घटनास्थल का जायजा लिया। थोड़ी  देर बाद डीएसपी रंजीत सिंह भी मौके पर पहुंच गए ! तथा इस संबधी जांच शुरू कर दी। मृत्क की पहचान रमेश चंद निवासी अत्तेपुर के रूप में हुई। रमेश चंद भाजपा एससीमोर्चा के प्रधान रह चुके है तथा वह भाजपा के क्षेत्र में  सक्रिय  कार्यकर्ता थे। इलाके में रसूखदार और कदावर लीडर रमेशचन्द अच्छे स्वभाव का माना जाता रहा है ! रमेश चंद के पुत्र खेमराज व रवि कुमार ने बताया कि उनके पिता सुबह 4 बजे सैर करने को निकले थे। गांव के लोगों ने शमशानघाट के पास उनकी लाश पड़ी देखी तथा इसकी सुचना उनके घर पर दी। उन्होंने मौके पर जाकर देखा तो उनके पिता की लाश पड़ी थी। उनके सिर तथा कान के पास तेजधार हथियार से वार कर उनका कत्ल किया गया है। सुजानपुर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आसपास के क्षेत्र का जायजा लिया तथा इस संबधी जानकारी हासिल की। इस संबधी थाना प्रभारी परमबीर सैनी ने कहा कि पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। परिवार के सदस्यों के बयानात  दर्ज किए  है। 
> > इस संबधी जिले के एसएसपी राकेश कौशल ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल की जा रही है। गहनता से जांच करने के बाद ही इस गुत्थी को सुलझाया जाएगा। जो भी दोषी पाया गया उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

158858

+

Visitors