![]()
चंड़ीगढ़ 27.12.2024.. आरके विक्रमा शर्मा हरीश शर्मा अनिल शारदा प्रस्तुति— स्थानीय सेक्टर 40 में दशम गुरु गोविंद सिंह जी के दोनों छोटे लाल जोरावर सिंह और फतेह सिंह की शहादत पर चाय और ब्रेड पकोड़े का लंगर लगाया गया. यह प्रोग्राम प्रिंट हाउस फ्लेक्स प्रिंटिंग होल्डिंग लीड बोर्ड की तरफ से लगाया गया. राह गुजरते लोगों ने कड़ाके की सर्दी में साहबजादे जोरावर सिंह और फतेह सिंह की बेमिसाल बलिदानी को नमन करते हुए चाय पकोड़े का भंडारा ग्रहण किया.


