चंडीगढ़ 26 दिसंबर आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा— चंडीगढ़ मीडिया प्रेस पत्रकारिता का अपना ही एक मुकाम है जो भारत में ही नहीं अपितु विदेशों में भी मुकम्मल स्थान रखता है। इस मुकम्मल स्थान को बनाने और बनाए रखने में प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप में रिपोर्टर्स प्रेस फोटोग्राफरों वीडियो ग्राफरों की महती भूमिका है। एक ऐसी ही जुझारू कर्मठ और ईमानदार शख्सियत का नाम कुमार मधुकर है। कुमार मधुकर के जन्म दिवस पर अल्फा न्यूज़ इंडिया मण्डल ने अपने धर्म व शिक्षा प्रभाग के सेवा व्रती आरके विक्रमा शर्मा के साथ मिलकर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए मधुकर के उज्जवल भविष्य और स्वस्थ दीर्घायु जीवन की मंगल कामना की है। बताते चलें कि कुमार मधुकर की समाचार प्रस्तुति की अपनी ही विधा है जो स्पष्टता की निडर निष्पक्ष और पारदर्शी निम्नगा है।
