टीचर्स दे सेलेब्रेशन करेगा एजुकेशन डिपार्टमेंट टेगोर में

Loading

टीचर्स दे सेलेब्रेशन करेगा एजुकेशन डिपार्टमेंट टेगोर में

चंडीगढ़ ; सितम्बर ; आरके विक्रमा शर्मा /मोनिका शर्मा/करणशर्मा ;— समूचा देश डॉ राधाकृष्णन पल्ली जी की भव्य गौरवमयी स्मृति वेला आयोजित कर रहा है ! इसी श्रेणी में चंडीगढ़ प्रशासन का शिक्षा विभाग भी सेक्टर 18 स्थित टेगोर थियेटर में हर वर्ष की तरह टीचर्स दिवस आयोजित करेगा ! उक्त समारोह के मुख्य मेहमान एडवाइजर परिमल राय आईएएस होंगे ! इस मौके पर प्रशासन के शिक्षा जगत से जुड़े नामवर महोदय 
उपस्थित रहेंगे ! रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे ! आज के सन्दर्भ में अध्यापक की गरिमा मय महता व् उपयोगिता समाज में जीवन में उनका स्थान पर भी व्यख्या की जाएगी ! डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन ऑफिसर विनय आर सूद व् आरजेएस बराड़ पीसीएस डायरेक्टर एजुकेशन डिपार्टमेंट भी उपस्थित रहेंगे ! समाज के गणमान्य व्यक्ति बुद्धिजीवी ही आमन्त्रित हैं ! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

158260

+

Visitors