पंचकूला 24 दिसंबर (आरके विक्रमा शर्मा/अनिल शारदा अश्विनी शर्मा):-पंचकूला प्रेस क्लब की जरनल मिटिंग प्रधान सत्यनारायण गुप्ता की अध्यक्षता में हुई। जिसमें क्लब की गतिविधियों के बारे में विस्तार से विचार विमर्श किया गया। नई कार्यकारिणी में कश्मीर चंद मलकनिया पैटर्न, सुरेन्द्र भाटिया को चेयरमैन तथा विनोद कुमार शर्मा को उप चेयरमैन के अलावा राजकुमार व सुरेंद्र गोयल वरिष्ठ उपाध्यक्ष, विनोद शर्मा तथा रामकुमार उपाध्यक्ष, संजीव रामपाल महासचिव, शिवकुमार वर्मा सचिव, सुमीत सह सचिव, राजेश मलकानिया वित्त सचिव, विक्रांत शर्मा प्रेस सचिव, दिव्या राणा को ऑर्गेनाइजेशन सेक्रेटरी (संगठन सचिव), कोमल रामोला व संत अरोड़ा को सलाहकार मनोनीत किए गया। इसके अलावा सम्मानपूर्वक लाईफ मैंबर और कार्यकारी सदस्यता अभियान भी शीघ्र ही शुरू किया जाएगा की घोषणा के बाद से ही पत्रकारिता से जु़ड़े मीडिया प्रेस कर्मियों को लाइफ मेंबर और कार्यकारी सदस्य बनने का बेसब्री से इंतजार है। पंचकूला प्रेस क्लब अपनी सामाजिक और बुनियादी उद्देश्यों लेकर हमेशा संघर्षशील और कार्यशील रहता है।
