कैप्टन की चुप्पी, लोकगायक हंस व् चन्नी सहित दूलो में तनातनी

Loading

चंडीगढ़ ; 5  सितम्बर ;अल्फा न्यूज़ इंडिया  ;——सियासत का स्तर कितना गिर चूका है ये नजारे आजकल गाहेबगाहे खूब देखने  को मिल रहे हैं ! शरम ओ हाय खुलेआम तार तार करते मंत्री और विधायक लोकतंत्र की हर मर्यादा का चीरहरण करते हैं ! पंजाब कांग्रेस आई के सूबा  प्रधान और पूर्व मुख्य मंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह की नया गाँव जिला मोहाली में मंच पर मौजूदगी उस वक़्त फीकी बन कर रह गई जब पंजाब के सूफी और लोकगायक हंसराज हंस पूर्व प्रधान शमशेर सिंह दूलो को लेकर चन्नी द्वारा इनडायरेक्ट वे में कुछ कहना नागवार गुजरा और मंच से कूदे हंस ने चन्नी को खरी खोटी सुना डाली ! चन्नी ने अपने सम्बोधन में बोल दिया था कि कांग्रेस ने दलित समाज को बहुत कुछ दिया है ! ये बोलते समय चन्नी ने अपना मुंह का रुख शमशेर सिंह दूलो की सम्मत  किया था ! बस फिर तो जातिगत टिप्पणी को लेकर तनातनी हुई ! हैरत  तो ये कि सब ड्रामा कैप्टन अमरेंद्र सिंह की हाजरी में घटा ! हंस राज हंस शमशेर सिंह दूलो को लेकर बिफरे!उनको लगा चन्नी ने जानबूझ के दलित समाज को टारगेट करके बयान दिया कि कांग्रेस ही है जिसने दलित समाज को बहुत कुछ दिया है ! ये दिलचस्प फुलपावर वोल्टेज ड्रामा नयागांव में एस सी विंग की मीटिंग में बरपा ! ऐसे में कैप्टन को कुछ भी न सुझा किसको चुप  कराएं किसको शांत ! मीटिंग में जो  एक बार हूटिंग का दौर चला तो काफी समय बाद ही थमा ! हंस  मंच से भुनभुनाते हुए निचे उतरे और सीधे ही अपने समर्थकों की ढाणी में खड़े हो गए ! काफी वक़्त किसी को कुछ न समझ आये कि क्या करें या न करें ! कैप्टन भी सकपकाए इधर उधर ताकते रहे ! पंजाब की राजनीती में नित नया उबाल आ रहा है ! कथित उक्त सब की पुष्टि किसी ने भी नहीं की !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

158468

+

Visitors