चंडीगढ़/पंचकूला -23 दिसम्बर-हरीश शर्मा/अश्विनी शर्मा प्रस्तुति–अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिच, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा रविवार को फतेहाबाद में पत्रकारों से बातचीत कर रही थी। सांसद राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम विपक्ष में है। और विपक्ष का काम ही जनहित से जुड़े मुद्दों को उठाना होता है, संसद परिसर में पहले भी विरोध प्रदर्शन होते है जब स्पीकर ने निर्देश जारी किए कि सीढियों पर खड़े होकर कोई प्रदर्शन नहीं होगा, हमने उसका पालन किया जब हम डा. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष प्रदर्शन कर जा रहे थे तो भाजपा के सांसद पहले से डंडे और पोस्टर लेकर खड़े हुए थे, सत्ता पक्ष ऐसा कर रहा था जो शर्मनाक था। उनका कहना है कि सत्ता पक्ष के सांसदों ने उनके सांसदों के साथ धक्का मुक्की की। जिसमें हमारे अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे गिर गए थे और आरोप हम पर लगाया जा रहा है। एफआईआर भी हम पर ही दर्ज करवाई गई यानि एक तो चोरी और ऊपर से सीना जोरी। उन्होंने कहा कि भाजपा आज देश में औछी राजनीति कर रही हैl सत्ता पक्ष ने स्पीकर की बात तक नहीं मानी ऐसे में स्पीकर को उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वे सोमवार को खनौरी बार्डर पर जाकर किसानों से मिलेंगी और उनसे बातचीत करेंगी। उन्होंने कहा कि डीएपी खाद का संकट जारी रहा, ऊपर से उसकी कीमतें और बढ़ा दी गई, किसानों को समय पर न बीज मिल रहा है, प्राइवेट बीज कंपनियों पर सरकार का कोई अंकुश नहीं है जो किसानों को लूटने में लगे हुए है।उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था कृषि पर आधारित है ऐसे में सरकार को किसानों के बारे में सोचना ही होगा, ये अडानी और अंबानी से देश नहीं चलेगा। गरीब को न्याय चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर सरकार देश से गरीबी दूर करने की बात कर रही है तो हरियाणा में कुल आबादी के 70 प्रतिशत बीपीएल परिवार कैसे हो गए। उन्होंनें कहा कि भाजपा धर्म और जाति की राजनीति कर देश में अशांति पैदा कर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जिस तरह से बाबा साहेब को अपमान किया है उसको हम सहन नहीं कर सकते इस लिए अब मुद्दों को लेकर गांव-गांव गली-गली जाएंगे और भाजपा का संविधान विरोधी व जनविरोधी चेहरा नंगा करेंगे।