हल्ला गुला सदन में शोर शराबा…कहीं पर्दे के पीछे तीसरे पाकिस्तान की तैयारी तो नहीं…..??

Loading

गाजियाबाद 20 दिसम्बर दिलीप शुक्ला प्रस्तुति— दोगले मौका परास्त और मक्कार और मुस्लिम जेहादियों की तथाकथित नपुंसक हिंदू जब तक भारत ही नहीं बल्कि धरती पर रहेंगे भारत माता और सनातनी देश-भक्ति जहरीला विश्वासघात धोखा देश द्रोही कुकृत्य सहती रहेगी. ऐसे हिन्दुओं की लाखों मिसालों में से एक सोशल मीडिया नेटवर्क पर अभी ही वायरल हो रही है.

“जैसे इनके बाप की जागीर हो संसद भवन का रास्ता रोक प्रदर्शन कर रहे भाजपा सांसद आरोप लगा रहे हैं कि भाजपा सांसद प्रताप सारंगी को नेता विपक्ष राहुल गांधी ने धक्का दिया जिससे उनको चोट लग गई!

पहली बात तो ये कि ये सरासर झूठ है। रास्ता रोक के ये लोग बैठे थे, घुसने वालों को रोक ये लोग रहे थे।

दूसरे, प्रताप सारंगी को असल में नरेंद्र मोदी ने धक्का दिया था- अपने मंत्रिमंडल से, 2021 में। 2019 में बड़ा माहौल बना के लाये थे फ़ादर ग्राहम स्टेंस और उनके बच्चों को ज़िंदा जला दिये जाने के आरोपियों के संरक्षक और फिर ख़ुद 2022 में उड़ीसा विधानसभा पर हमला करने के बाद दंगाई के रूप में गिरफ़्तार हुए इस आदमी को।

सारंगी सादा जीवन जीता है, झोंपड़ी में रहता है, साइकिल से चलता है टाइप माहौल बनाया गया था। चोर मीडिया भी शगुन ले लेकर खूब नाचा था- पर दो साल से कम में ही मोदी धकिया दिये तो कोई पूछने भी ना आया!

तीसरे : राहुल गांधी एक तो बहुत धीर गंभीर शांत आदमी हैं। पर आइकिडो में ब्लैक बेल्ट भी हैं! उन्हें ग़ुस्सा आ गया होता और वो धक्का मारे होते तो सारंगी साहब संसद भवन के बाहर गिरते, वहीं सीढ़ी पर न मिलते!

मोदी गेंग से शर्म लाज की उम्मीद तो है नहीं पर थोड़ी सी भी बची हो तो उन्हें इस तरह के झूठ बोलने बंद करने चाहिए।
🇮🇳🇮🇳🇮🇳

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

534639

+

Visitors