“आप” के सिद्धू “आप सब के साथ ” रूबरू होंगे पत्रकार कर्मियों से सीपीसी में

Loading

चंडीगढ़ ; 7 सितम्बर ; [अल्फा न्यूज़ इंडिया] ;–खण्ड खण्ड  हो रही आम आदमी पार्टी अपने अस्तित्व का ठौर खोजने में कब मशगूल हो जाये कुछ नहीं कहा जा सकता है ! पब्लिक की जुबानी देश को आप से बड़ी आशाएं हो गई थीं पर ये पार्टी सब सियासी पार्टियों को हर नकारात्मक पहलू से पीछे छोड़ देगी इसकी तो कोरी कल्पना इसके विपक्ष ने भी नहीं की थी ! देश में नए दौर का बिगुलवादन करने वाली पार्टी का आज दर दर बेडा गर्क होता देख आम आदमी बेहाल हताश व् निराश है ! पब्लिक की इसी आस को बनाये रखने के लिए आप से खण्डित हुए नेता भाजपा से मोहभंग हुए नवजोत सिंह सिद्धू और शिरोमणि अकाली दल से अपमानित अपेक्षित होकर निकले प्रगट  सिंह आदि ने हिम्मत तो दिखाई है पर कब ये फिर से मूल पार्टियों में विलय हो जाएँ कुछ भी सियासत में भरोसेमंद नहीं रहा है ! इस बात में कोई संशय नहीं है कि नवजोत सिंह सिद्धू वास्तव में बेदाग छवि का तेजतरार प्रवक्ता है  ! जो अकेले ही रैली की भीड़ इकट्ठी करने की महारत रखता है ! प्रगट सिंह ने पंजाब की सियासत के सियाचिन “शिअद” से बहुत कुछ सीख लिया है ! सो जनता को बाँधने की कला उसमे भी दिखती है ! और एमएलए सिमरनजीत सिंह बैंस और बलविंदर सिंह बैंस [बैंस बन्धु ] अपनी लोकसेवा की नियति को लेकर खूब मशहूर होकर “शिअद की शंका” को धूमिल करने की फ़िराक में हैं ! ये चौकड़ी आने वाले विधानसभा में क्या गुल खिलाएगी  ये तो अभी भविष्य की गर्त तले दबा है !
                                                                            चौकड़ी ने मिलकर आबाज ऐ पंजाब [आप]के टाइटल से अपनी नई  पार्टी गठित की है ! जबकि चौकड़ी में कोई भी आप से सम्बन्धित नहीं रहा है ! हाँ नवजोत सिंह सिद्धू के प्रयास जरूर रहे आप में शामिल होने के लेकिन केजरीवाल जैसे ब्यूरोक्रेट्स और अब सियासतदां के आगे सिद्धू के पैंतरे काम ना आये ! लिहाला एंट्री न मिलने पर शिअद से नकारे भाजपा से फटकारे सब मिलकर पंजाब की राजनीती में चौथा प्लेटफॉर्म ले आये हैं ! इस चौकड़ी की क्या मंशा है ये सब बताने के लिए चंडीगढ़ प्रेस क्लब में 8 सितम्बर वीरवार को एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई है ! प्रेस वार्ता तीन बजे बाद दोपहर बुलाई गई है ! इस मौके चौकड़ी के हिमायती भी खूब हल्लाशेरी सहित शिरकत करेंगे ! सारी वार्ता का दरोमदार सिद्धू के कन्धों पर टिक गया है ऐसे में बैंस दुकड़ी कितनी कारगर हिम्मत देगी और प्रगट सिंह कैसे गोल दागेंगे सब दिलचस्प होने वाला है !  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

158904

+

Visitors