चंडीगढ़ः 17 दिसंबर आरके विक्रमा हरीश शर्मा अनिल शारदा प्रस्तुति -चंडीगढ़ में 21 दिसंबर को होने वाला गायक और रैपर एपी ढिल्लों का लाइव कंसर्ट अब सेक्टर-34 की बजाय सेक्टर-25 में आयोजित किया जाएगा। 16 फरवरी को चंडीगढ़ में मशहूर गायक अरिजीत सिंह का लाइव कंसर्ट प्रस्तावित है। चंडीगढ़ प्रशासन के लिए यह शो भी चिंता का विषय बन गया है। कुछ महीने पहले सेक्टर-34 में हुए अरिजीत सिंह के कंसर्ट में भारी भीड़ उमड़ी थी, जिससे ट्रैफिक और पार्किंग की भारी अव्यवस्था हुई थी। इस संबंध में डीसी निशांत कुमार यादव का कहना है कि अगर 21 दिसंबर को एपी ढिल्लों का शो सेक्टर-25 में सफलतापूर्वक आयोजित होता है, तो अरिजीत सिंह के कार्यक्रम को भी वहीं आयोजित कराने की योजना बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि शो के आयोजकों से इस विषय पर जल्द चर्चा की जाएगी। साथ ही, प्रशासन ने भविष्य में सेक्टर-34 में बड़े कार्यक्रम आयोजित न कराने पर सहमति जताई है।