चंडीगढ़/नालागढ़– 14 दिसंबर- आर विक्रम शर्मा /अरुण शर्मा अनु— पंजाबी सिंगर रंजीत बावा को हिंदू धर्म पर टिप्पणी करना बहुत महंगी पड़ी। नालागढ़ में आजकल रेडक्रॉस मेले की धूम है। मेले में पंजाबी सिंगर रंजीत बाबा ने स्टार नाइट 15 दिसंबर को अपना प्रोग्राम देना था। लेकिन स्थानीय विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल सहित जनता ने भी उनका डटकर विरोध शुरू कर दिया है। इसके पीछे मूल कारण यही है कि रंजीत बावा ने हिंदू धर्म पर टिप्पणी की थीं। मजबूरन रंजीत बावा को प्रोग्राम से बाहर कर दिया गया है। स्थानीय एसडीएम राजकुमार ने कहा कि अब रंजीत बाबा को “नहीं” बोल दिया गया है अब उनकी जगह कुलविंदर बिल्ला सिंगिंग प्रोग्राम स्टार नाइट में पेश करेंगे। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के इस कदम की सभी और प्रशंसा हो रही है। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल का कहना है कि जो कोई भी हिंदू धर्म पर टिप्पणी करेगा किसी प्रकार की फब्तियां कसेगा। उसे हिमाचल प्रदेश देवभूमि में नहीं आने दिया जाएगा।