पंचकुला 11 दिसंबर आरके विक्रमा शर्मा हरीश शर्मा अनिल शारदा प्रस्तुति—-एचएसआईआईडीसी सेक्टर 6 पंचकूला द्वारा इन-हाउस रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। कैम्प का आयोजन श्री सुशील सारवान एमडी एचएसआईआईडीसी की प्रेरणा से हुआ। यह रक्तदान शिविर विश्वास फाउंडेशन पंचकूला व सिविल अस्पताल सेक्टर 6 पंचकूला के सहयोग से लगाया गया। कैम्प में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी जिला शाखा पंचकूला का अहम योगदान रहा।
विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर के सफल आयोजन में एचएसआईआईडीसी से दिव्या कमल एचओडी पीएण्डए, विशाल मागों डीजीएम, रितू नैन मैनेजर, दिनेश कुमार मैनेजर, महेश पाठक एएम, रशपाल क्लर्क, उर्मिल देवी रीसेप्शनिस्ट व अन्य स्टाफ का सहयोग अति सराहनीय रहा।47 डोनर्स ने इंचार्ज ब्लड बैंक डॉक्टर अमित सम्मी की देखरेख में रक्तदान किया।
डॉक्टर अमित सम्मी ने बताया की कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इससे जरुरतमंद की मदद हो सकेगी।
इस रक्तदान शिविर में आये सभी रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से रणधीर सिंह, सत्य भूषण खुराना, श्याम सुन्दर साहनी व अन्य गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहे।