चंडीगढ़ 11 दिसम्बर आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा— सावधान. सतर्क रहने की बारी है आप और हम सब की. क्योंकि दुश्मन घर में बैठा भाइचारे की आड़ में कुछ भी कर कर गुजरने से गुरेज नहीं बरतता है. फलों में ज़हर भरने के पीछे की मंशा जाहिर है. उपभोक्ताओं को धीमी गति का जहर देकर बड़ी तादाद में मारना है. जब आप का चरित्र खुला दर्पण है तो फिर डर क्यों जी. सबको समझाओ और सुरक्षित व सतर्क रहो.