हिमाचली कद्दावर धर्म व समाज सेवी मदनलाल डोगरा जी का देहावसान

Loading

चंडीगढ़ 10 दिसंबर आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा प्रस्तुति—-*अत्यंत दुखद समचार* *समय का कुछ भी पता नही,की अगले ही पल क्या हो जाये,अभी तीन दिन पहले ही चंडीगढ़ प्रेस क्लब प्रांगण में बैठक कर हम सभी समाजिक दृष्टिकोण से,जुझार नगर में बन रही सनातन धर्मशाला के निर्माण के लिए एक कोर रणनीति बना रहे थे,और जो जुझार नगर में बन रही सनातन धर्मशाला के लिए आ रही विघ्न बाधाओं को दूर करने की रणनीति बना रहे थे,लेकिन जुझार नगर जनकल्याण कमेटी प्रधान हमारे सहयोगी श्रीमान मदन लाल डोगरा जी,अब हमारे बीच नही रहे,क्या मालूम था,मदन लाल डोगरा जी के साथ हमारी यह आखिरी बैठक होगी,और दिन का भोजन श्रीमान डोगरा जी के साथ* *हमारा अंतिम बार होगा,जुझार नगर जन कल्याण कमेटी प्रधान श्रीमान मदन लाल डोगरा जी ने जुझार नगर में बन रही सनातन धर्मधाला के निर्माण के लिय अपने जमीनी स्तर पर बहुत बड़ा संपूर्ण योगदान दिया है* ।*किंतु ऐसे अचानक इस दुनिया से अलविदा कहना बहुत ही दुखद है,बहुत ही पीड़ा दायक है,बहुत बड़ी क्षति है हिमाचलियों के लिए,समाज के लिए,परिवार के लिए, कोई शब्द नही है हम सब के ।। पास**परमपिता परमात्मा दिवंगत आत्मा को शांति और अपने श्री चरणों मे स्थान देंऔर परिवार को इस गहन दुख सहन करने की शक्ति दे*। मीठी-मीठी यादें ताजा रहें इसी आशा सहित बोझिल दिल से दिवंगत आत्मा को सभी का नमन ।। हिम एकता वेलफेयर महासंघ पंजीकृत ट्राई सिटी और सिद्ध सर्व सांझा लंगर सेवा मिशन दल ट्राइसिटी और और ट्राइसिटी प्रेस क्लब ने जुझारू कर्म धर्म मानवता सेवक मदनलाल डोगरा जी को नमन करते हुए शोकाकुल परिवार से अपनी हार्दिक संवेदनाएं व्यक्त की हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

183260

+

Visitors