चंडीगढ़ राजधानी ; 12 सितम्बर ; अल्फ़ा न्यूज इंडिया ;—पंजाब की सियासत का रूप कितना भद्दा हो गया है कि दर्पण भी देखते टुकड़े टुकड़े हो जाये ! शिरोमणि अकाली दल व् भाजपा की गठजोड़ वाली सरकार में तेजतरार्र मंत्री और डिप्टी सीएम के साले साहब विक्रमजीत सिंह मजीठिया और आम आदमी पार्टी के संजय सिंह के केस में अगली सुनवाई की तारीख अब तीन अक्टूबर मुकर्रर हुई है ! माननीय कोर्ट ने फरमान सुनाया कि मजीठिया अपने गवाहों की गवाही दर्ज करवाएं ! जैसे कि सब जानते हैं कि ये केस दोनों पार्टीज और नेताओं सहित आगामी चुनाव में भी मील का पत्थर साबित होगा और जीत विजेता का चुनावी भविष्य का निर्णय करेगी ! ये केस मजीठिया के मानहानि से सम्बन्धित एक चर्चित मामला समझा जा रहा है ! अदालत ने आप नेता संजय सिंह पर आरोप तय किये और मजीठिया को अपने तीनों गवाहों केबिनेट मंत्री शरनजीत सिंह ढिल्लों और पूर्व मंत्री महेश इंद्र सिंह ग्रेवाल सहित एमएलए मनप्रीत सिंह आय्याली के ब्यान दर्ज करवाने के आदेश सुनाये हैं ! कोर्ट के फरमान से आप नेता के तेवर ढीले पड़े हैं और निकट भविषय में सिंह की दिक्कतें बढ़ेंगी ये तय ही है ! जिला लुधियाना की कोर्ट ने रेवेन्यू मिनिस्टर लोक सम्पर्क मंत्री विक्रमजीत सिंह मजीठिया द्वारा दायर की हुई मानहानि केस में आप नेता संजय सिंह पर आरोप तय हो चुके हैं ! माननीय न्यायाधीश जगजीत सिंह ने आरोपों का नोटिस जारी करते हुए केस की नेक्स्ट हियरिंग तीन अक्टूबर को होगी ! आज कोर्ट में सुनवाई के दौरान संजय सिंह उपस्थित रहे ! मजीठिया ने कहा था कि मोगा में मई माह में तत्कालीन एक रैली में संजय सिंह ने विक्रमजीत सिंह मजीठिया को नशा तस्कर बोल कर सम्बोधित किया था ! मजीठिया ने शिकवा दर्ज करवाया कि संजय सिंह ने उनकी शानदार छवि को पंजाब की जनता में खराब किया है जोकि उनकी कई मायनों में भारी क्षति है ! जबकि संजय सिंह इस बाबत किसी प्रकार का कोई भी प्रूफ कोर्ट में पेश या साबित तक नहीं कर पाए हैं ! आज पुरे घटना क्रम पर विक्रमजीत सिंह मजीठिया ने कोर्ट की कार्यवाही का दिल खोल कर वेलकम किया है ! इस बाबत जब संजय सिंह से उनके निजी मोबाइल नम्बर पर बात करने की कोशिश की गई तो नाकामी बनी रही ! एक बारगी देखें तो आप पार्टी का म्यार उक्त घटनाओं के चलते खूब प्रभावित होगा और चुनाव में इसकी धमक भी सुनाई देगी !