चंडीगढ़ /काशी विश्वनाथ –07 दिसंबर–आरके विक्रमा शर्मा /दिलीप शुक्ला—- काशी विश्वनाथ मंदिर वाराणसी में महादेव के आस्था वनों ने विशाल रंगोली बनाई है जिसकी चर्चा और धूम सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही है। रंगोली में महादेव के साथ-साथ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री महंत योगी जी भी दर्शाये गये हैं।।