संदिगध परिस्थितियों में दो दुधारू गर्भवती गायों एवं बछड़ी की मौत से ग्रामीणों में दहशत
चंडीगढ़ /पठानकोट : 13 सितम्बर : आरके विक्रमा शर्मा /कंवल रंधावा : निकटवर्ती गांव हरियाल में दो दुधारू गर्भवती गाय एवं एक बछड़ी की संदिगध परिस्थितियों में हुई मृत्यु हो लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है। इस संबंधी गाय के मालिक प्रदीप शर्मा पुत्र त्रिलोक चंद शर्मा निवासी हरियाल ने बताया कि वह प्रतिदिन की भांति अपने पशुओं को घर के पीछे स्थित हवेली में बांध कर एवं चारा डालकर घर चला गया तथा रात्रि करीब 11 बजे वह पशुओं को देखने हेतु आया तथा तब तक उसके उक्त तीनों पशु बिल्कुल ठीक थे तथा जब सुबह करीब 6 बजे आकर हवेली में पशुओं को देखने हेतु पहुंचा तो देखा कि उसकी दोनो दुधारू गाय एवं बछड़ी मृत पड़ी हुई थी। उन्होंने कहा कि यदि उक्त गायों की हालत खराब होती तो वह वह तड़पती और चिल्लाती,लेकिन ऐसा कुछ नही हुआ। जिससे उन्हें संदेह लग रहा है कि किसी शरारती तत्व ने उसकी दोनों दुधारु गायों एवं बछड़ी को जहरीली वस्तु देकर मार दिया है। उन्होंने कहा कि उक्त मृत गायों की सूचना उन्होंने तत्काल गांव के सरपंच राजीव शर्मा को दी। जिसके चलते सरपंच राजीव शर्मा ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया तथा इसकी बाबत थाना मामून एवं पशु विभाग को सूचित किया। जिसके चलते थाना मामून की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पीडि़त प्रदीप शर्मा पुत्र त्रिलोक चंद शर्मा के ब्यान कलमबंद किए। इस संबंधी जब पशु विभाग के डिप्टी डायरैक्टर कुलदीप महाजन से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि उक्त दोनों दुधारू गायों एवं बछड़ी की संदिगध परिस्थितियों में हुई मृत्यु को लेकर उन्होंने डॉक्टरों की कमेटी गठित कर दी है तथा उक्त पशुओं का निरीक्षण करके तथा उनका पोस्टमार्टम करके उनके बॉडी पार्ट्स को लेकर खरड़ जाएगी तथा पता लगाएगी कि उक्त पशुओं की मौत किन कारणों से हुई है और कितने समय के दौरान हुई है। वहीं थाना मामून के अधिकारियों ने बताया कि पुलिस द्वारा पीडि़त के ब्यान कलमबंद कर लिए गए है तथा खरड़ से रिपोर्ट आने के बाद अगली कार्रवाई आरम्भ की जाएगी। इस अवसर पर सरपंच राजीव शर्मा ने कहा कि गांव हरियाल में पशुओं की संदिगध परिस्थितियों में मृत्यु होने से गांव में दहशत का माहौल व्याप्त है। उन्होंने कहा कि जो दुधारू गर्भवती गायों की मृत्यु हुई है,उनकी 10-15 दिनों के भीतर डिलवरी होने वाली थी। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि वह उक्त वारदात को अंजाम देने वालों को पकडक़र उसे सख्त से सख्त दिलाएं ताकि आगे से कोई भी व्यक्ति ऐसा कृत्य न कर सके।