यूनियन बैंक का एटीएम, बीएसएनएल की स्पेस,सहोता गुप्ता करेंगे श्रीगणेश

Loading

यूनियन बैंक का एटीएम, बीएसएनएल की स्पेस,सहोता गुप्ता करेंगे श्रीगणेश

चंडीगढ़ ; 14 सितम्बर ; आरके विक्रमा शर्मा /एनके धीमान ;—–यूनियन बैंक और बीएसएनएल  अपने उपभोक्ताओं को सबसे उम्दा और सहज सरल सेवाएं प्रदान करने में अग्रणी स्थान बनाये हुए हैं ! इसी क्रम में यूनियन बैंक अपने ग्राहकों सहित बीएसएनएल के भी ग्राहकों के लिए एटीएम व्यवस्था उपलब्ध करवाएंगे ! उक्त सेवा के तहत यूनियन बैंक अपनी एटीएम मशीन बीएसएनएल कस्टमर्स  सर्विस सेंटर में स्थापित करने के बाद वीरवार 15 सितम्बर को श्रीगणेश करेगा और एटीएम मशीन की  लोकार्पण रस्म बीएसएनएल के जनरल मैनेजर जे एस सहोता और यूनियन बैंक की ब्रांच के मैनेजर डीएन गुप्ता सांझे तौर अदा करेंगे ! श्रीगणेश करने की रस्म अदायगी ठीक सवेरे 11-00 बजे सम्पन्न होगी ! उक्त एटीएम से दोनों अदायरोँ सहित और भी बैंकों के उपभोक्ताओं को  धनराशि निकलवाने की सुविधा प्राप्त होगी !  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

170849

+

Visitors