9 total views , 1 views today
चंडीगढ़ 4 दिसंबर आरके विक्रमा शर्मा /अनिल शारदा+हरीश शर्माअश्वनी शर्मा प्रस्तुति —- बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद वहां बसने वाले हिंदुओं की कसकर उनकी बहू बेटियों की इज़्ज़तें खुलेआम लूटी जानी जारी हैं। क्या अभी पाकिस्तान की तरह बांग्लादेशी काफिरों जेहादियों पर सर्जिकल स्ट्राइक अंजाम दी जाएगी। यह भाजपा और आरएसएस मूकदर्शक बनकर मुंह मोड़ लेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ राजनाथ सिंह नितिन गडकरी और सीतारामण स्मृति ईरानी को क्या हुआ अब क्या सांप सूंघ गया है। प्रियंका गांधी ममता बनर्जी माया देवी एक औरत होकर भी कितनी बेशर्मी से बांग्लादेश में रहने वाली हिंदू महिलाओं बहू बेटियों को भी लाचार होते देख रही हैं। क्या भारतीय फौज भी अपाहिज स्थिति में आ गई है। क्या फौज को बांग्लादेशी काफिरों जेहादियों के जुल्मों सितम की भनक तक नहीं है।