चंडीगढ़ 04 दिसंबर आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा प्रस्तुति —-आज से ही पनीर खाना छोड़ दें। पनीर की सब्ज़ी नहीं खाओगे तो मरोगे भी नहीं। पनीर खाओगे तो लीवर खराब जरूर होगा। दूध से ही पनीर बनता है। दूध से पनीर बनना ही अप्राकृतिक क्रिया है। जो प्राकृतिक विकसित शरीर पर प्रतिकूल प्रभाव बहुत डालता है। यहां तक कि असंतुलन से ही दर्दनाक मौत होने में भी विलंब नहीं होता है।।